मशहूर अभिनेता सलमान खान को शनिवार रात 3:00 बजे के आसपास सांप द्वारा काटे जाने की खबरें आई हैं। हालांकि सांप विष हीन बताया जा रहा है फिर भी प्राथमिक जांच के लिए सलमान खान को अस्पताल जाना पड़ा।साँप के काटने के बाद सलमान खान को नवी मुम्बई के कामोठे इलाके के एमजीएम (महात्मा गांधी मिशन) अस्पताल में भर्ती किया।
इलाज के बाद सलमान खान आज सुबह 9 बजे वापस पनवेल स्थित फार्महाउस लौट गए है।सलमान खान की हालत खतरे से बाहर है