18 अगस्त 2022 : हास्य कलाकार एवं बेहतरीन अभिनेता राजू श्रीवास्तव की हालत एक बार फिर बिगड़ने की खबर आई है। वे 10 अगस्त से दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। डॉक्टरों के अनुसार श्रीवास्तव की हालत गंभीर है। 10 अगस्त को कॉमेडियन एवं भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव जिम में वर्कआउट करने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए थे। इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था।
राजू श्रीवास्तव को तब डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट होने की पुष्टि की थी। डॉक्टरों ने तुरंत ही राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी की थी, जिसमें हार्ट के बड़े हिस्से में 100 पर्सेंट ब्लॉकेज की बात सामने आई। स्थिति को देखते ही डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव के हार्ट में दो स्टेंट लगाए थे। वहीं 13 अगस्त को राजू श्रीवास्तव का MRI किया गया था, जिसमें सिर की एक नस दबी होने की बात कही गई।
राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानते हैं। ऐसे में डॉक्टर की सलाह के बाद उनके परिवार ने बिग-बी से कहा कि जो मैसेज उन्होंने राजू के लिए लिखकर भेजे हैं, वह उन्हें रिकॉर्ड करके भेजें ताकि राजू को सुनाए जा सकें। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के लिए अपने अंदाज में कई संदेश रिकॉर्ड करके भेजे हैं, इनमें से कुछ में उन्होंने कहा 'राजू उठो, बस बहुत हुआ', अभी बहुत काम करना है।