फिल्मों में हंसी का तड़का लगाने वाले बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया है। वे एक्टर अक्षय कुमार के संग वेलकम टू द जंग (welcome to the jungle) मूवी की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग खत्म होने के बाद श्रेयस घर पहुंचे, जहां वह अचानक ही बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी एंजियोप्लास्टी कराई गई है और वह फिलहाल खतरे से बाहर हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस तलपड़े को बेहोश होने के बाद अंधेरी वेस्ट के Bellevue अस्पताल में भर्ती कराया गया। कहा जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया है और एंजियोप्लास्टी हुई है। हालांकि, अस्पताल की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। खबर है कि 47 साल के अभिनेता आगामी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद वह घर गए और तभी उन्हें घबराहट महसूस होने लगी।